बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के तुलाडीह गांव के तेलियाचट्टी टोला में मंगलवार की सुबह करीब छह बजे ग्रामीणों ने बाइक चोर के संदेह पर एक युवक को धर दबोचा और उसकी धुनाई के बाद बिरनी थाना पुलिस को सौंप दिया. घटना की सूचना पर बिरनी थाना के एएसआइ नवीन कुमार मिश्रा दल-बल के साथ पहुंचे और युवक को कब्जे में ले लिया.
ग्रामीणों का कहना है कि युवक विक्की मंडल इसी थाना क्षेत्र के द्वारपहरी का निवासी है. बगोदर के हरिहरधाम से वह एक बाइक को तेलियाचट्टी लाया था. उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था. जब युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा तो वह व्यक्ति भागने में सफल रहा. जिस व्यक्ति की बाइक चोरी हुई थी, वह पता लगाते हुए तेलियाचट्टी टोला पहुंचा. उस व्यक्ति को देख दोनों आरोपी बाइक छोड़कर भागने लगे तो ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया. इस संबंध में एएसआइ श्री मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच हो रही है.