22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरटांड़ : देश को बचाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने का है समय : हेमंत

कसमार/जैनामोड़/पीरटांड़ : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने रविवार को गिरिडीह से महागठबंधन के प्रत्याशी जगन्नाथ महतो के समर्थन में कई सभाएं कीं. कसमान, जैनामोड़ और पीरटांड़ आदि जगहों पर आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए श्री सोरेन ने केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार पर तीखे हमले किये. साथ ही […]

कसमार/जैनामोड़/पीरटांड़ : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने रविवार को गिरिडीह से महागठबंधन के प्रत्याशी जगन्नाथ महतो के समर्थन में कई सभाएं कीं. कसमान, जैनामोड़ और पीरटांड़ आदि जगहों पर आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए श्री सोरेन ने केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार पर तीखे हमले किये. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार में भाजपा की सहयोगी पार्टी आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो को भी निशाने पर लिया.
कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित सपाहीटांड़ में आयोजित सभा में श्री सोरेन ने कहा : एक तरफ मोदी ने देश के लोकतंत्र को खतरे में डाल दिया है, तो दूसरी ओर रघुवर दास ने राज्य को तहस-नहस करके रख दिया है. मोदी देश को फिर से राजतंत्र की ओर ले जाना चाहते हैं. देश व राज्य को बचाने के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण निर्णय लेने का समय है.
उन्होंने मांडू विधायक जयप्रकश भाई पटेल पर भी तंज कसा. कहा : आज उन्हें टेकलाल बाबू का बेटा होने का सबूत देना पड़ रहा है. उनके लिए इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा. जगन्नाथ महतो ने कहा कि झारखंड को सबसे अधिक सुदेश महतो ने बर्बाद किया. राजनीति में उनका दोहरा चरित्र है. इसे समझना जरूरी है.
मौके पर विधायक बबीता देवी, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, जिप उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी व बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. उधर, जैनामोड़ में आयोजित सभा में कांग्रेस नेता सह पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, अनूप सिंह, जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
आजसू ने की है स्वार्थ की राजनीति
पीरटांड़ के हरलाडीह में आयोजित सभा में हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान में झारखंड एवं देश की दशा देखने के बाद जनता नेतृत्व परिवर्तन चाहती है.
आजसू ने हमेशा स्वार्थ की राजनीति की है. जिस पार्टी का सुप्रीमो स्वाभिमान यात्रा में भाजपा सरकार को कोस रहा था, वही आज भाजपा की गोद में बैठकर भाजपा का गुणगान कर रहा है. श्री सोरेन ने कहा कि उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने शौचालय, गैस सिलेंडर, आयुष्मान योजना, आवास योजना तो दे दी, लेकिन देश की जनता रोजगार को तरस रही है, भोजन को तरस रही है, तो शौचालय और सिलिंडर देने से क्या फायदा. जनता ने नोटबंदी में जो तकलीफें झेलीं वो आज भी उन्हें याद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें