गांडेय : झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज देश को सबसे ज्यादा खतरा भाजपा से है. भाजपा सरकार ने जनता से जो वादा किया, उसे पूरा नहीं किया. भाजपा ने जनता को सिर्फ सब्जबाग दिखाया है. ऐसी सरकार से सतर्क रहने की जरूरत है. ये बातें उन्होंने मंगलवार को गांडेय प्रखंड के अंबाडीह हटिया मैदान में कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के पक्ष में आयोजित महागठबंधन की जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ की सरगना है. कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा था कि 2018 तक घर-घर बिजली नहीं पहुंची, तो वे वोट मांगने नहीं आयेंगे. वर्तमान में झारखंड में बिजली की स्थिति से सभी वाकिफ हैं, लेकिन आज उनके ये वायदे घोषणा तक ही सीमित रह गये हैं.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हिंदुस्तान अमन का देश है, पर भाजपा ने पूरे पांच साल तक जात-पात के आधार पर लोगों को लड़ाने का काम किया. भाजपा ने पूंजीपतियों को लाभ दिलाने के लिए राफेल सौदा, भूमि अधिग्रहण जैसे कार्य किये. कहा कि 2014 में जो गलती की, उसका परिणाम आम जनता ने पांच साल तक देखा है. दुबारा गलती की, तो झारखंड की जनता को 30-35 साल तक नौकरी से वंचित होना पड़ेगा.
जनसभा को कांग्रेस के पूर्व विधायक डाॅ सरफराज अहमद, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, झामुमो केंद्रीय महासचिव सुदिव्य कुमार सोनू, संजय सिंह, कार्मिला टुडू, झाविमो जिलाध्यक्ष महेश राम समेत कई ने संबोधित किया. मौके पर झाविमो नेता नुनूलाल मरांडी, प्रकाशचंद्र मिश्रा, मो शाकिर, बबलू पाठक, हाजी मो उस्मान समेत कई लोग मौजूद थे.