21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा के संदेह पर अभियंता की मेडिकल जांच

भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता हैं हरिशचंद्र चाकी दिगी 29 अप्रैल को जमुआ के श्यामसिंह नावाडीह में है पीएम की चुनावी सभा जमुआ : 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जमुआ के श्यामसिंह नावाडीह में चल रही तैयारी के दौरान नशे के संदेह में कार्यपालक अभियंता का मेडिकल चेकअप कराया […]

भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता हैं हरिशचंद्र चाकी दिगी

29 अप्रैल को जमुआ के श्यामसिंह नावाडीह में है पीएम की चुनावी सभा
जमुआ : 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जमुआ के श्यामसिंह नावाडीह में चल रही तैयारी के दौरान नशे के संदेह में कार्यपालक अभियंता का मेडिकल चेकअप कराया गया. बताया जाता है कि पीएम के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग को लेकर सभास्थल के समीप ही तीन-तीन हेलीपैड बनाया जा रहा है.
इन हेलीपैड का निर्माण भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता हरिशचंद्र चाकी दिगी की देखरेख में कराया जा रहा है. निर्माण के दौरान कार्यपालक अभियंता को एसपीजी के अधिकारियों ने कुछ निर्देश दिया तो कार्यपालक अभियंता ने पलट कर जवाब दे दिया. ऐसे में एसपीजी के पदाधिकारियों को लगा कि कार्यपालक अभियंता नशे में हैं. इसके बाद एसपीजी के अधिकारियों ने कार्यपालक अभियंता का मेडिकल चेकअप करवाने का निर्देश मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को दिया.
इस पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजीव कुमार, पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम, अवर निरीक्षक संतोष कुमार अपने साथ कार्यपालक अभियंता को लेकर जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां पर चिकित्सकों ने कार्यपालक अभियंता का मेडिकल चेकअप किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें