10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों-जवानों ने दिया शांति का संदेश

राजधनवार : रामनवमी जुलूस में विधि व्यवस्था को लेकर धनवार थाना से शुक्रवार की शाम फ्लैग मार्च निकालकर शहर तथा गांव वासियों को पूर्ण सुरक्षा का एहसास दिलाया गया. थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च धनवार थाना से निकलकर बड़ा चौक, बुधवाडीह, लालबाजार, बिशुनपुर, खोरीमहुआ, डोरंडा, बल्हारा, घोड़थंभा, नीमाडीह, […]

राजधनवार : रामनवमी जुलूस में विधि व्यवस्था को लेकर धनवार थाना से शुक्रवार की शाम फ्लैग मार्च निकालकर शहर तथा गांव वासियों को पूर्ण सुरक्षा का एहसास दिलाया गया. थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च धनवार थाना से निकलकर बड़ा चौक, बुधवाडीह, लालबाजार, बिशुनपुर, खोरीमहुआ, डोरंडा, बल्हारा, घोड़थंभा, नीमाडीह, गलवाती, मकडीहा, गुंडरी, गोरहंद, नावागढ़ चट्टी, मनसाडीह, कोड़ाडीह होते हुए परसन पहुंचा और वापस मार्च करते हुए धनवार थाना पहुंचा.

परसन ओपी से भी सीओ शशिकांत शिंकर की अगुआई में ड्रोन कैमरा के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया तथा परसन, खिजरसोता, सिंगारडीह, अरगाली में शांति का संदेश दिया. श्री शिंकर ने कहा कि ओपी क्षेत्र से झारखंडधाम रूट में जुलूस व अखाड़ा में शांति बनाये रखने को लेकर ड्रोन कैमरा, वज्र वाहन व पुलिस जवान झंडा के साथ साथ चलेंगे.

फ्लैग मार्च में पुलिस पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे. इस दौरान पुलिस गाड़ी के सायरन को सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये और पुलिस बल को देखकर इत्मीनान हुए. थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ मनायें. कहा कि फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों को जुलूस के दौरान हुड़दंग नहीं करने की कड़ी चेतावनी दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें