गिरिडीह : लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन दल के नेताओं की संयुक्त बैठक मंगलवार को होटल अशोका में हुई. बैठक में कोडरमा संसदीय क्षेत्र को लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा की गयी.
बैठक में मौजूद झाविमो, कांग्रेस, झामुमो व राजद ने मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया. बाबूलाल मरांडी ने अपना बूथ सबसे मजबूत का मूलमंत्र दिया. बाद में पत्रकारों से श्री मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा महज झूठ का पुलिंदा है.
आज कोडरमा संसदीय क्षेत्र में बेरोजगारी, भुखमरी, स्वास्थ्य, किसानों की समस्या व्याप्त है. श्री मरांडी ने कहा कि माले के पास झाविमो के बारे में बोलने के लिए कुछ नहीं है. माले की राजनीति को जनता भली-भांति समझती है.
सांसद डाॅ रवींद्र राय को टिकट नहीं मिलना दुखद : मरांडी ने कहा कि सांसद डाॅ रवींद्र राय को टिकट नहीं मिलना दुखद है. इससे उन्हें तकलीफ हुई है. कहा कि जिन्होंने संगठन के लिए मेहनत किया है, उन्हें टिकट मिलना चाहिए.