18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइन होटल में चल रहा था कोयला का अवैध कारोबार, छापा में एक गिरफ्तार

बगोदर पुलिस ने शुक्रवार की रात हरिहरधाम स्थित एक होटल में मारा छापा बगोदर : बगोदर-विष्णुगढ़ रोड पर हरिहरधाम स्थित महतो होटल में चोरी का कोयला डंप कर उसकी तस्करी की जा रही थी. सूचना पर बगोदर पुलिस ने शुक्रवार की रात दस बजे उक्त होटल में छापेमारी कर डंप किये गये लगभग 15 टन […]

बगोदर पुलिस ने शुक्रवार की रात हरिहरधाम स्थित एक होटल में मारा छापा

बगोदर : बगोदर-विष्णुगढ़ रोड पर हरिहरधाम स्थित महतो होटल में चोरी का कोयला डंप कर उसकी तस्करी की जा रही थी. सूचना पर बगोदर पुलिस ने शुक्रवार की रात दस बजे उक्त होटल में छापेमारी कर डंप किये गये लगभग 15 टन कोयला को जब्त किया गया. मौके से होटल के संचालक प्रमोद साव के पुत्र छोटन साव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया.
जिसे शनिवार को जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि कोयला के अवैध कारोबार की जानकारी मिलने पर बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने सअनि अजय सिंह एवं रजनीश कुमार छापेमारी का निर्देश दिया. रात में पुलिस पहुंची और कार्रवाई की. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि बगोदर के जरमुन्ने निवासी होटल संचालक प्रमोद साव होटल की आड़ में कोयला का अवैध कारोबार कर रहा था.
मामले को लेकर बगोदर थाना कांड संख्या 38 /19 धारा 379, 413, 414 34 भादवि कोल माइंस एक्ट अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में प्रमोद साव एवं उसके बेटे छोटन साव समेत अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. छोटन को जेल भेजा गया है. जबकि प्रमोद की खोजबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें