नगर पंचायत के चौक-चौराहों पर सुबह व शाम के चुनाव की चर्चा हो रही है. दावेदारा यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आखिर कब तक चुनाव होगा. धनवार नगर पंचायत राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. यही वजह है कि भाजपा, भाकपा माले, झामुमो व कांग्रेस नेताओं की विशेष नजर है. नगरपालिका निर्वाचक नामावली 2025 में दर्ज डाटा के तहत धनवार नगर पंचायत में पुरुष मतदाताओं की संख्या 6291 और महिलाओं की 6114 है. कुल मतदाताओं की संख्या 12,405 हैं. बूथों की संख्या 14 है.
पेयजल, प्रकाश व्यवस्था व नाले की है समस्या
धनवार नगर पंचायत में पेयजल, प्रकाश व्यवस्था व नाला की समस्या है. इन समस्याओं से जनता को जूझना पड़ता है. जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस इलाके में स्ट्रीट लाइटस की कमी है. बड़ा चौक में लगा हाई मास्ट लाइटस शोभा की वस्तु बना हुआ है. सड़कों का हाल खराब है. इलाके में पार्क नहीं है. स्टेडियम का जीर्णोद्धार नहीं हो पाया है. इन समस्याओं के कारण जनता परेशान होती है. निकाय चुनाव से यहां की जनता को काफी उम्मीदें हैं.
वार्ड नंबर – पुरुष मतदाता – महिला मतदाता – कुल मतदाता
1 – 698 – 702 – 1400
2 – 336 – 311 – 647
3 – 1059 – 1012 – 20714 – 552 – 476 – 10285 – 416 – 418 – 834
6 – 440 – 422 – 862
7 – 474 – 496 – 9708 – 374 – 345 – 7199 – 533 – 507 – 1040
10 – 987 – 986 – 1973
11 – 422 – 439 – 861पुरुष मतदाता – 6291, महिला मतदाता – 6114, कुल मतदाता – 12,405
Iडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

