Advertisement
संजना हत्याकांड़ : पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के पेठियाटांड़ में प्रेम-प्रसंग के कारण संजना की हुई हत्या मामले में पुलिस ने संजना के पिता अनिल कुमार भदानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बुधवार को अनिल कुमार भदानी को गिरफ्तार कर अदालत में प्रस्तुत किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में उसे गिरिडीह केंद्रीय […]
गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के पेठियाटांड़ में प्रेम-प्रसंग के कारण संजना की हुई हत्या मामले में पुलिस ने संजना के पिता अनिल कुमार भदानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने बुधवार को अनिल कुमार भदानी को गिरफ्तार कर अदालत में प्रस्तुत किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में उसे गिरिडीह केंद्रीय कारा भेज दिया गया. पचंबा थाना प्रभारी अजरकांत झा ने इसकी पुष्टि की है.
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को लेकर संजना के पिता व अन्य सदस्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
राख को भेजा जायेगा रांची
संजना की मौत के बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और मामले की गहन जांच करनी शुरू की. जांच के क्रम में पुलिस को अहम सुराग भी हाथ लगे. पुलिस ने संजना के कॉल डिटेल्स भी निकाले. वहीं पुलिस ने उसरी नदी के किनारे जिस जगह पर संजना के शव को जलाया गया था वहां से शव का राख एवं जले हुए कपड़े का टुकड़े भी जब्त किये.
थाना प्रभारी ने बताया कि राख व कपड़े को विधि विज्ञान प्रयोगशाला रांची जांच के लिए भेजा जायेगा. इसको लेकर तैयारी चल रही है. बताया कि संजना के दो लड़कों से बात करने की बात सामने आयी है. उन दोनों का भी पता लगाया जा रहा है. बताया कि पुलिस हर एक बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement