21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : ऑनर किलिंग मामला : फोन पर चैट करते देखा तो गला दबाकर कर मार डाला

गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के पेठियाटांड़ निवासी स्नातक सेमेस्टर थर्ड की छात्रा संजना कुमारी की मौत के मामले में पुलिस ऑनर किलिंग को आधार मानकर जांच कर रही है. पुलिस की पूछताछ में उसके घर के आस-पास रहने वाले कुछ युवकों ने बताया कि चार दिसंबर की रात संजना के घर से कुछ समय […]

गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के पेठियाटांड़ निवासी स्नातक सेमेस्टर थर्ड की छात्रा संजना कुमारी की मौत के मामले में पुलिस ऑनर किलिंग को आधार मानकर जांच कर रही है. पुलिस की पूछताछ में उसके घर के आस-पास रहने वाले कुछ युवकों ने बताया कि चार दिसंबर की रात संजना के घर से कुछ समय के लिए चिल्लाने की आवाज आयी थी.
तब संजना चीख रही थी. चर्चा है कि वह अपने प्रेमी से मोबाइल पर चैट कर रही थी. इसकी भनक उसके पिता व भाई को लग गयी. पहले तो पिता व भाई ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और फिर तकिया से दबाकर उसकी हत्या कर उसरी नदी घाट पर शव का दाह संस्कार कर दिया.
हालांकि, संजना के पिता अनिल राम ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो परिजन संजना की मौत की स्पष्ट जानकारी देने में असमर्थ दिखे.
घटना के दिन शाम बजे लगाया था व्हाट्सएप स्टेटस : आई लव यू मम्पी-पापा
संजना ने चार दिसंबर की शाम को छह बजकर कुछ मिनट मे अपने व्हाट्सएप पर एक स्टेटस लगाया था, जिसमें लिखा था आइ लव यू मम्मी-पापा. इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया था. संजना के इस स्टेटस के लगाने का मतलब क्या था और क्यों संजना ने यह स्टेटस लगाया इसकी किसी को जानकारी नहीं है.
हालांकि इस स्टेटस को संजना की कुछ सहेलियों ने देखा था. इसके बाद कुछ सहेलियों ने उसे फोन भी करने का प्रयास किया था, लेकिन उसका मोबाइल बंद था. इसके बाद अचानक सहेलियों को पता लगा कि उसकी मौत हो गयी है.
गुरुआश्रम पब्लिक स्कूल में शिक्षिका थी संजना : संजना की सहेलियों ने बताया कि संजना पढ़ने में तेज थी. बारहवीं की परीक्षा में भी उसे अच्छे अंक मिले थे. वह वर्तमान में पचंबा के गुरुआश्रम पब्लिक स्कूल में शिक्षिका के रूप में काम करती थी.
शाम छह बजे निकली थी घर से, 11 बजे मिला कुएं से शव
बताया जाता है कि चार दिसंबर की शाम छह बजे संजना अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित अपने पुराने घर चाचा-चाची के पास गयी थी. घरवालों ने पुलिस को बताया कि चार दिसंबर की शाम सात बजे घर से बाहर निकलने की बात कह रही थी. इसके बाद संजना घर से गायब हो गयी.
करीब 11 बजे उसका शव उसके पुराने घर के पास स्थित कुआं में मिला. पूछताछ के बाद पुलिस अधिकारी पुराने घर में गये. पुलिस उक्त कुआं के पास भी गयी जहां पर संजना के आत्महत्या करने की बात कही गयी थी. परिजनों ने बताया था कि शव को झग्गर से निकाला गया था, लेकिन झग्गर पुलिस को नहीं मिला. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि किसी ने शव को कुआं से निकालते नहीं देखा था.
प्रथम दृष्टया ऑनर किलिंग का मामला : डीएसपी
डीएसपी संताेष कुमार मिश्र ने कहा कि संजना की मौत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है. इसे आधार बनाकर केस दर्ज किया जा रहा है. 302 के तहत केस दर्ज किया गया है. संजना के परिजनों ने जहां सुसाइड करने की बात कही है, वहां के लोग इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं.
परिजनों ने बताया कि शव को कुएं से निकाला गया, लेकिन शव निकालने का कोई सामान भी बरामद नहीं हो पाया और कुआं से शव निकालने का प्रमाण नहीं मिला. जांच के दौरान पचंबा थाना के इंस्पेक्टर आदिकांत महतो, पचंबा थाना प्रभारी अजरकांत झा आदि पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें