डुमरी : पीएलजीए (पिपुल्स लिब्रेशन गुरिल्ला आर्मी) के 18वें स्थापना दिवस को लेकर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पीरटांड़ व डुमरी थाना क्षेत्र के कई इलाके में पोस्टरबाजी की है. इस दौरान कई स्थानों पर सड़क के किनारे बैनर टांगा गया, तो जगह-जगह नक्सली साहित्य भी फेंके गये.
बताया जाता है कि बुधवार की रात माओवादियों ने संघरवा नदी, गुलीडाढ़ी मोड़, खुदीसार मोड़, हरखो मोड़, गुरहा मोड़ पर बैनर टांगा और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गुलीडाढ़ी, खुदीसार मोड़ पर पोस्टरबाजी की. वहीं निमियाघाट, खुखरा थाना इलाके के गांधी चौक व मधुबन थाना इलाके के छछंदो में भी पोस्टर चिपकाया गया.
कई स्थानों पर नक्सली साहित्य भी फेंका. भाकपा माओवादी निवेदित बैनर में हजारों एकड़ जमीन अधिग्रहण कर लूटपाट खातिर जिंदल, मित्तल, टाटा द्वारा प्रोजेक्ट बनाने की साजिश को नाकाम करने, दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक पीएलजीए का 18वां स्थापना दिवस का पालन करने, जनता की जनवादी राज स्थापित करने समेत कई नारे व अपील लिखी गयी है. सूचना पर पुलिस ने कई स्थानों से पोस्टर उखाड़ा.