तिसरी : तिसरी थाना इलाके के दलपतडीह स्थित एक घर में नकाबपोश अपराधियों ने सोमवार की रात डाका डाला. चाकू की नोंक पर 4 लाख रुपये नगद व 40 हजार जेवर लूट लिये. जिस घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है वहां भारत फाइनेंस नामक कंपनी का प्रखंड ब्रांच भी संचालित है. गृह स्वामी व उनकी पत्नी इसी कंपनी के लिए काम करते हैं.
प्रखंड से इएमआइ की वसूली का पैसा इन्हीं के पास जमा होता है. मामले को लेकर भुक्तभोगी अनिमेष कुमार राम ने तिसरी थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि सोमवार की रात करीब एक बजे अपराधी उनके घर की चहारदीवारी को फांदकर अंदर घुस आये और धमकी देकर दरवाजा खुलवाया.
दरवाजा खोलते ही मुंह में नकाब पहने चार अपराधी घर के अंदर दाखिल हो गये और चाकू का भय दिखाकर रुपया मांगने लगे. रुपया नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. डर से उन्होंने अलमारी की चाभी दे दी.
घटना पर संदेह जता रही है पुलिस : मामले की सूचना मंगलवार की सुबह तिसरी पुलिस को दी गयी. तिसरी थाना के पदाधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की. मामले पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजीव कुमार का कहना है कि डकैती की घटना संदेह के घेरे में है. घर के मालिक ने कहा कि उसके घर में 4 लाख रुपया था. जिसमें 2.50 लाख रुपया फाइनेंस कंपनी का बताया गया. शिकायत करने वाले का कहना था कि 2.50 लाख रुपये उसने कलेक्शन कर रखा था, लेकिन उसका प्रमाण नहीं दे पा रहा है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
फाइनेंस कंपनी का रुपया भी ले लिया अपराधियों
अनिमेष ने बताया कि अपराधियों ने अलमारी में रखे भारत फाइनेंस की वसूली की रकम 2.50 लाख रुपये, उसके घर में रखे 1.50 लाख रुपया के अलावा 40 हजार रुपये जेवर निकाल लिये. जाते-जाते अपराधियों ने हल्ला नहीं करने की धमकी दी. बताया जा रहा है कि चार अपराधी अनिमेष के घर के अंदर दाखिल हुए थे, वहीं कुछ अपराधी उसके घर के बाहर थे.