गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के बेरगी की रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ बेंगाबाद थाना इलाके के अधनचुवां के एक युवक ने दुष्कर्म किया है. इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में अधनचुवां के प्रकाश वर्मा, पिता लक्ष्मण महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी को बगोदर पुलिस ने गिरफ्तार कर मुफस्सिल पुलिस के हवाले कर दिया है.
थाना में दिये आवेदन में 14 वर्षीय लड़की के पिता ने कहा है कि 10 जून की शाम को उसकी बेटी शौच के लिए निकली, लेकिन वापस नहीं आयी. खोजबीन की गयी तो पता चला कि उसकी बेटी का अपहरण प्रकाश वर्मा ने कर लिया है. उन्होंने कहा कि इस बीच बुधवार को यह जानकारी मिली कि उसकी बेटी और प्रकाश वर्मा को बगोदर पुलिस ने पकड़ कर रखा है. सूचना मिलने के बाद वह बगोदर थाना पहुंचे. बगोदर पुलिस ने उसकी बेटी को उसके जिम्मे सौंप दिया.
आवेदक के पिता ने बताया कि उसकी बेटी के साथ प्रकाश ने बगोदर के चंदन होटल के एक कमरे में रेप किया है. इधर, लड़की के पिता के आवेदन के आधार पर मुफस्सिल पुलिस ने 366(ए), 376 भादवि व प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन सेक्शुअल ऑफेंस एक्ट 2012 सेक्शन 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस संदर्भ में थाना प्रभारी विमलनंदन सिन्हा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की को मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जबकि आरोपी को जेल भेजा गया है.