जमुआ : जमुआ थाना क्षेत्र के धारासिंहटांड़ में गुरुवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका इसी गांव की रहनेवाली 50 वर्षीय सीता उर्फ सितीया देवी (पति स्व देवी यादव) है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दोपहर दो बजे घटनास्थल पर ही जमुआ-कोडरमा पथ को जाम कर दिया.
सीता दोपहर में रोड पार कर अपने घर जा रही थी, इसी दौरान एक आॅल्टो ने धक्का मार दिया. घटना के बाद कार को लेकर चालक फरार हो गया. वहीं घायलवस्था में महिला को इलाज के लिये जमुआ सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, जाम की सूचना पर जमुआ के पुलिस पदाधिकारी रंजीत झा पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोग मुआवजा की मांग पर अड़े रहे बाद में बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार पहुंचे और मृतक परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत दस हजार रुपये देकर शाम पांच बजे जाम हटाया गया.
ये थे मौजूद: जाम के दौरान आजसू नेता शंकर यादव, माले के अशोक पासवान मीना दास, झामुमो के योगेश कुमार पाण्डेय, के अलावा सहदेव यादव, जयप्रकाश शर्मा, नितेश सिन्हा, पंसस इसराइल अंसारी, राजकुमार दास, मनीष सिन्हा आदि मौजूद थे.
