11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद समर्थकों पर भारी रही पुलिस, फिर भी सड़कों पर कम चले वाहन, संताल में रेलवे ट्रैक को िकया जाम

रांची/गिरिडीह : भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ गुरुवार को विपक्ष का झारखंड बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर पुलिस की चाक-चौकस व्यवस्था और प्रशासनिक सख्ती के कारण कहीं भी किसी तरह की हिंसा नहीं हुई. राज्य भर से कुल 18, 973 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें शाम […]

रांची/गिरिडीह : भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ गुरुवार को विपक्ष का झारखंड बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर पुलिस की चाक-चौकस व्यवस्था और प्रशासनिक सख्ती के कारण कहीं भी किसी तरह की हिंसा नहीं हुई. राज्य भर से कुल 18, 973 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें शाम तक रिहा कर दिया गया.
बंद का सबसे अधिक प्रभाव यातायात व्यवस्था और निजी स्कूलों पर पड़ा. राजधानी रांची सहित राज्य के अधिकतर जिलों में बसें नहीं चली. मालवाहक वाहन भी प्रभावित हुए. जीटी रोड, एनएच-33, एनएच-75 और एनएच-98 पर गाड़ियों की संख्या काफी कम थी. शहरों में ऑटो भी कम चले. कोयला क्षेत्रों में उत्खनन और ढुलाई का काम प्रभावित रहा. सुरक्षा के मद्देनजर अधिकतर निजी स्कूलों ने पहले से ही बंद की घोषणा कर दी थी. बंद के दौरान झामुमो, कांग्रेस, झाविमो, राजद और वामपंथी पार्टियों के नेताओं ने गिरफ्तारियां दी.
रांची में पांच ट्रकों के शीशे तोड़े : बंद के दौरान रांची में पंडरा ओपी क्षेत्र में बंद समर्थकों ने अधिवक्ता विजयकांत दुबे की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. कांके राेड में टायर जला कर सड़क जाम की.बंद समर्थकों ने सुकुरहुटू रिंग रोड पर पत्थर मार कर पांच ट्रकों के शीशे तोड़ दिये. रांची में जितने बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया, उससे काफी अधिक संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे. चक्रधरपुर में विधायक शशि भूषण सामड ने उत्क्रमित विद्यालय अंचल कॉलोनी को बंद नहीं करने पर दिव्यांग शिक्षक निर्मल कुमार दुबे को थप्पड़ जड़ दिया. बोकारो के अलावा संताल परगना के पाकुड़, साहेबगंज व देवघर में बंद समर्थकों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया.
देवघर में मधुपुर स्टेशन पर हावड़ा-जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन बाधित किया. पाकुड़ में भी रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. इससे कई ट्रेनें विलंब से चली. साहेबगंज में तालझारी रेलवे फाटक के पास बंद समर्थकों ने रेलवे ट्रैक जाम किया. लगभग तीन घंटे तक रेल परिचालन बाधित. बरहरवा रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल एक घंटे तक रुकी रही. दुमका में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने के क्रम में बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. बोकारो में बंद समर्थकों ने भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को रोकने का प्रयास किया.
कम रहा आवागमन
बंद के दौरान राज्य की प्रमुख सड़कों पर आवागमन काफी कम रहा. बसें और अन्य मालवाहक वाहन नहीं चले. बगोदर में बंद समर्थकों ने चार घंटे जीटी रोड को जाम रखा. बहरागोड़ा में एनएच-33 और एनएच-6 पर ट्रकों के टायरों की हवा निकाल दी. इससे दोनों हाइवे पर जाम की स्थिति रही. एनएच-75 और एनएच-98 पर भी काफी कम वाहन चले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें