Advertisement
झारखंड-बिहार के 25 नक्सली कांडों का है नामजद, इनामी नक्सली लालमोहन को भेजा गया जेल
गिरिडीह : झारखंड-बिहार के 20 कांडों का नामजद नक्सली लालमोहन यादव को गिरिडीह पुलिस गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. बिहार सरकार ने लालमोहन पर 50 हजार रुपये इनाम रखा था. उसे गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ ने भेलवाघाटी थाना इलाके के हरकुंड जंगल से रविवार को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सोमवार को पुलिस […]
गिरिडीह : झारखंड-बिहार के 20 कांडों का नामजद नक्सली लालमोहन यादव को गिरिडीह पुलिस गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. बिहार सरकार ने लालमोहन पर 50 हजार रुपये इनाम रखा था.
उसे गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ ने भेलवाघाटी थाना इलाके के हरकुंड जंगल से रविवार को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी. एसपी ने बताया कि गिरिडीह व जमुई की सीमा पर भाकपा माओवादी के दस्ते के रहने की सूचना पर निरंतर अभियान चलाया जा रहा था.
अभियान के दौरान पता चला की भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर लालमोहन यादव भेलवाघाटी इलाके में पहुंचा हुआ है. वह हरकुंड से होकर पूरब दिशा में किसी से लेवी वसूलने जाने वाला है. सूचना पर खोरीमहुआ एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में टीम बनायी गयी.
टीम में सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट अजय कुमार व भेलवाघाटी थाना प्रभारी सुनीत कुमार को शामिल किया गया. पुलिस व सीआरपीएफ की टीम जब हरकुंड के जंगल में सर्च करने उतरी तो पुलिस बल को देख कर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. बाद में उसकी पहचान लालमोहन के तौर पर की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement