Advertisement
वज्रपात की चपेट में आकर पांच मवेशियों की हुई मौत
पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना अंतर्गत चिलगा पंचायत के मसनोटांड़ गांव में रविवार को वज्रपात की चपेट में आकर पांच मवेशियों की मौत हो गयी. रविवार की दोपहर करीब दो बजे बारिश के दौरान लक्ष्मण कोल के सभी मवेशी गांव स्थित बांस की झाड़ी के पास खड़े थे. इसी दौरान वज्रपात हुआ और मवेशी इसकी चपेट […]
पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना अंतर्गत चिलगा पंचायत के मसनोटांड़ गांव में रविवार को वज्रपात की चपेट में आकर पांच मवेशियों की मौत हो गयी. रविवार की दोपहर करीब दो बजे बारिश के दौरान लक्ष्मण कोल के सभी मवेशी गांव स्थित बांस की झाड़ी के पास खड़े थे. इसी दौरान वज्रपात हुआ और मवेशी इसकी चपेट में आ गये.
सूचना पर मुखिया सोमनाथ सिंह व उपमुखिया संजय मरांडी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित को ढांढस बंधाया. झामुमो के कई कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे. मुखिया व उप मुखिया ने कहा कि अभी खेती शुरू हुई है. ऐसे में अगर किसी किसान के मवेशी की मौत हो जाती है तो वह किस प्रकार खेती करेगा. बताया कि लक्ष्मण कोल बहुत ही गरीब व्यक्ति है. खेती के लिए उसे सरकारी स्तर पर मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement