Advertisement
बिजली-पानी को लेकर हाहाकार, लोग परेशान
गर्मी के दस्तक देने के साथ ही बिजली व पेयजल संकट गहराने लगा है. देवरी के कोवाटांड़ के लोग बिजली से महरूम है, वहीं बेंगाबाद के तेलोनारी में पेयजल संकट से लोग परेशान है. देवरी : देवरी प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित तिलकडीह पंचायत के गरही गांव अंतर्गत कोवाटांड़ टोला में अब तक बिजली नहीं […]
गर्मी के दस्तक देने के साथ ही बिजली व पेयजल संकट गहराने लगा है. देवरी के कोवाटांड़ के लोग बिजली से महरूम है, वहीं बेंगाबाद के तेलोनारी में पेयजल संकट से लोग परेशान है.
देवरी : देवरी प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित तिलकडीह पंचायत के गरही गांव अंतर्गत कोवाटांड़ टोला में अब तक बिजली नहीं पहुंची है. भेलवाघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत झारखंड-बिहार की सीमा पर अवस्थित एक सौ की आबादी वाले इस गांव में बिजली के साथ अन्य सुविधाओं का अभाव है. बिजली के साथ पानी व संपर्क सड़क की सुविधा से वंचित इस गांव के ग्रामीणों को कई अन्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. गांव में सरकारी सुविधा के नाम पर एक विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. आइसीडीएस के तहत आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली सुविधाओं के लिए कोवाटांड़ से दो किलोमीटर दूर गरही जाना पड़ता है. कार्डधारी ग्रामीणों को राशन उठाव के लिए भी दो किमी की दूरी तय करना पड़ता है. अन्य सुविधाओं के लाभ से ग्रामीणों को वंचित रहना पड़ रहा है.
सात-आठ वर्ष पहले लगाया गया था मीटर : ग्रामीणों के मुताबिक 7-8 वर्ष पूर्व में बिजली के लिए मीटर दिया गया था, उसके बाद स्थिति जस की तस है. गांव के छोटन मरांडी, जूलियस सोरेन, विजय सोरेन, मन्जू मरांडी, सोमरा मरांडी, बुद्धन मरांडी, बहामुनी हेंब्रम, बड़की मरांडी, बड़की हेंब्रम, विशुन हेंब्रम, बसंती मरांडी आदि ने बताया कि कई बार देवरी पावर स्टेशन व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी.
इधर उप प्रमुख भीखन मंडल, मुखिया सीनी किस्कू के मुताबिक तिलकडीह पंचायत के कोवाटांड़ व रेहाटांड़ में अब तक बिजली का खंभा व तार खींचने का कार्य नहीं हो पाया है. उन्होंने विभाग से आपूर्ति सुनिश्चित करवाने की मांग की है.
जलापूर्ति योजना चालू कराने की मांग
बेंगाबाद. बेंगाबाद प्रखंड की तेलोनारी में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. खराब पड़े चापाकल, कुआं का जलस्तर भी नीचे चला गया है. इधर तालाब सूख जाने से पशु-पक्षियों को भी पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. ग्रामीण बडी मशक्कत से पानी का जुगाड़ कर रहे हैं. ग्रामीणों ने पानी टंकी को अविलंब चालू कर गांव में जलापूर्ति करने की मांग विभाग से की है.
ग्रामीणों ने बताया कि तेलोनारी गांव में पिछले पांच साल पूर्व पीएचइडी विभाग द्वारा मिनी वाटर सप्लाई योजना को चालू करने के लिए गांव में डीप बोरिंग कराकर पानी टंकी का भी निर्माण कराया था. लेकिन इस मद की पूरी राशि की निकासी कर लेने के बाद भी अबतक ग्रामीणों को एक बूंद भी पानी नहीं मिल पाया. इधर, गुरुवार को दर्जनों ग्रामीण महिला-पुरुषों ने पानी टंकी के पास विभाग के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन कर अविलंब इसे चालू कराने की मांग की है.
मौके पर मैमुन बीबी, कुरैसा बीबी, सजली बीबी, सोनिया बीबी, पोदीना बीबी, तारो बीबी, चांदनी बीबी, सैरून बीबी, रूक्साना बीबी, खुदेजा बीबी, अफसाना बीबी, साजदा बीबी, आमना खातुन, नाजमी बीबी, मो नासिर, वकील अंसारी, रजाक अंसारी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. इधर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता प्रेम प्रकाश महतो ने कहा कि डीपीआर तैयार करने के लिए विभाग को भेज दिया गया है. डीपीआर की स्वीकृति मिलते ही इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement