गिरिडीह : मुम्बई में विदेश (ओमान ) भेजने व नौकरी दिलाने के नाम पर गिरिडीह व बोकारो जिले के कई मजदूर ठगी के शिकार हुए है. इस बाबत आज शनिवार को सैकड़ो मजदूरों में से 6 मजदूर बगोदर भाकपा माले कार्यलय पंहुचे. और न्याय दिलाने की मांग की है. मजदूरों में अरुण कुमार पिता दिनु महतो, नावाडीह ,बोकारो, सरजू महतो, पिता – गुजर महतो (नावाडीह ), बोकारो, डेगलाल महतो पिता – जीवलाल महतो, नावाडीह ,बोकारो, सुरेश महतो , पिता जयराम महतो (चिरुडीह) बोकारो और भोला महतो शामिल है.
पार्टी कार्यालय में मौजूद माले प्रखंड सचिव, पवन महतो को उक्त 6 मजदूरों ने अपनी आपबीती बतायी. कहा कि हम सभी से प्रति व्यक्ति 40,000 /-रुपये विदेश( ओमान) भेजने और नौकरी दिलाने के नाम पर लिया गया और ठग लिया गया . माले नेता पवन महतो ने हर संभव मदद करने का भरोसा मौजूद मजदूरों की दिलाया. वहीं इस मामले को मुंबई के नागापाड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है. दिए गए आवेदन में मनोज शर्मा बिहार, राजू शेख मालदा, नाजिर शेख मुंबई इन तीनों सवेदक के द्वारा रुपये लेकर नोकरी के नाम पर ढंगने का आरोप लगाया है.
