गावां विद्युत विभाग ने सेरुआ व डाबर गांव में को जांच अभियान चलाया. अवैध ढंग से बिजली का उपयोग करने व अत्यधिक बिजली बिल बकाया होने के कारण कई उपभोक्ताओं की लाइन काट दी गयी. थाना में 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी. अभियान की अगुवाई एई प्रदीप कुमार राय कर रहे थे. लोगों पर लगभग डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. सेरुआ खए इजराइल मियां, गिरजा रविदास व मनोहर रविदास पर 7390 रुपये, सोनू सिंह पर 18429 रुपये, बिनोद रविदास व सुधीर कुमार दास पर 14272 रुपये, सुरेंद्र सिंह पर 16629 रुपये तथा डाबर निवासी सुरेंद्र यादव व निरंजन यादव पर 14272 रुपये, अनिल कुमार पर 14966 रुपये व रंजीत शर्मा पर 16629 रुपये जुर्माना भी लगाया गया है. अभियान में आलोक खलको, मुमताज अंसारी व विवेक कुमार कर्मी आदि मौजूद थे. गावां थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

