Advertisement
वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीड़ परायी जाने रे
गिरिडीह वासियों ने सोमवार को जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया. रघुपति राघव राजा राम…वैष्णव जन तो तेने कहिए… जैसे भजनों से प्रार्थना सभाएं गूंज उठीं. गिरिडीह : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती सोमवार को जगग-जगह धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर […]
गिरिडीह वासियों ने सोमवार को जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया. रघुपति राघव राजा राम…वैष्णव जन तो तेने कहिए… जैसे भजनों से प्रार्थना सभाएं गूंज उठीं.
गिरिडीह : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती सोमवार को जगग-जगह धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी. साथ ही वक्ताओं ने गांधी जी व शास्त्री जी के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेते हुए हिंसा का त्याग करने तथा शांति और सद्भावपूर्वक जीवन-यापन करने की लोगों से अपील भी की.
इस दौरान गांधी चौक पर कार्यक्रम आयोजित कर गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण नप अध्यक्ष दिनेश यादव द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन किरण पब्लिक स्कूल के निदेशक अशोक सिंह ने किया. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बबलू भारद्वाज, समाजसेवी सुबोध सिंह, राजकुमार सिंह, कांग्रेस नेता नरेंद्र सिन्हा छोटन, भाजपा नेता संजीत सिंह पप्पू, सुखदेव साहू, बॉबी कुमार आदि मौजूद थे.
इधर, गांधी जयंती के मौके पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ गिरिडीह की ओर से सफाई अभियान भी चलाया गया. इन दौरान क्लब के अध्यक्ष अमर गुप्ता, सचिव सौरभ वर्णवाल समेत क्लब के सदस्यों ने गांधी चौक की साफ-सफाई की. साथ ही गांधी चौक पर ठेला लगाकर सब्जी बेचने वाले लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया. मौके पर सीखा श्रीवास्तव, सुम्मी गुप्ता, विकास कुमार, विक्की राज, हर्ष बेसखियार, प्रतीक गुप्ता, शुभम सुमन व रांची रोट्रेक्ट क्लब के रिषभ सिंह भी मौजूद थे.
लोगों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा : इधर, नागरिक विकास मंच की ओर से सोमवार को भी मंच के संयोजक विनय कुमार सिंह की अगुआई में सदर प्रखंड के सिहोडीह के हरिजन टोला, पंचायत भवन, सिरसिया में कबीर ज्ञान मंदिर, काली मंडा, बिरसा चौक, पटेल चौक से होते हुए पटेल नगर आदि क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकालने के साथ स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.
साथ ही बरगंडा, मकतपुर, काली बाड़ी होते हुए पचंबा रोड के शिवपुरी मुहल्ला के महेश्वरनाथ मंदिर तक सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों ने गिरिडीह को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली. साथ ही ‘जन-जन का नारा है, गिरिडीह को स्वच्छ बनाना है’ के नारों के साथ कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
मौके पर जिप सदस्य प्रमीला मेहरा, मुखिया संदीप शर्मा, दशरथ प्रसाद, अमित सिंह, रंजीत सिंह, रूपलाल दास, सफदर खान, वासुदेव राम, जगेश्वर महथा, गोविंद तुरी, शंकर पांडेय, बीरू वर्मा, दिगंबर दिवाकर, शंकर गोप, शिवजी दुबे, नकुल चौधरी, डाॅ. शशिभूषण, बसंत वर्मा, परमेंद्र कुमार, हरिनंदन वर्मा, रामेश्वर पंडित, प्रवीण मुर्मू, सुमन सिन्हा, पप्पू आदि मौजूद थे.
भाजपाइयों ने भी मनायी गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती
इधर, भाजपा नगर कमेटी की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत गिरिडीह रेलवे स्टेशन परिसर में सफाई अभियान भी चलाया गया.
इसके बाद गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के आवासीय कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को लेकर आज देश के गली-मुहल्ले साफ और स्वच्छ दिखने लगे हैं.
मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष सदानंद वर्मा, सुनीत सिंह, नरेश तिवारी, हबलु गुप्ता, दीपक शर्मा, अनिल मिश्रा, विशाल गुप्ता, संतोष गुप्ता, दयानंद साव, सिंकु सिन्हा, रागिनी, गोपाल विश्वकर्मा, नरेंद्र सिंह, शशि सिन्हा, वीरेंद्र वर्मा, विवेक कुमार, राजेश गुप्ता, सुबोध सिंह, उपेंद्र सिंह, राजू लाल, लक्ष्मण यादव, सुरेंद्र यादव, गिरिजा शंकर सिंह, प्रदीप राय, शुभम वर्मा आदि मौजूद थे.
अधिवक्ताओं ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि
इधर, बार लाइब्रेरी व जिला अधिवक्ता संघ भवन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पांडेय, महासचिव चुन्नूकांत, केडी सिंह, महेंद्र प्रसाद, धीरेंद्र प्रसाद, दिलीप ओझा, त्रिपुरारी प्रसाद बक्शी, राजीव सिन्हा, जयंत सहाय, संतोष रंजन सिन्हा, उपेंद्र पांडेय, शिवेंद्र कुमार सिन्हा, विशाल अनंत, विनोद कुमार बिंदु, शिवाजी सिंह, राकेश कुमार, विनय बक्शी आदि मौजूद थे. लायंस क्लब ऑफ जागृति की ओर से सोमवार को बस स्टैंड रोड स्थित वृद्धा आश्रम में रह रहे लोगों के बीच खाद्य सामग्री बांटी गयी. मौके पर अनिता गुप्ता, उर्मिला देवी, शशिकला, अनुपा गुप्ता, रिमी सिंह, परमजीत कौर, बबीता वर्णवाल, मधु प्रकाश, मीना गुप्ता आदि मौजूद थीं.
गांधी चौक पर नुक्कड़ नाटक
इधर आइना के कलाकारों द्वारा भी गांधी चौक पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस दौरान महेश अमन द्वारा निर्देशित नाटक गांधी जी के आधुनिक बंदर का मंचन किया गया. लोगों को नाटक के माध्यम से यह बताया गया कि आज के समय में गांधी जी के बंदर वैसे नहीं रह गये जिस तरह की परिकल्पना गांधी जयंती ने की थी. आज के नेता व जनता वैसे हो गये हैं जो बुरा ही कहते हैं.
शैक्षणिक संस्थानों में मनी जयंती
हजारीबाग रोड. सरिया प्रखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सोमवार को मनायी गयी़ इस दौरान राज्य परियोजना के निर्देशानुसार प्रभात फेरी भी निकाली गयी. साथ ही विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, पत्र लेखन व अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. इसके अलावा जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया गया़
मंडल कारा में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर
गांधी जयंती के मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवनारायण सिंह के आदेशानुसार सोमवार को मंडल कारा गिरिडीह में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार से सचिव विपिन बिहारी गौतम ने बताया कि प्राधिकार जेल में बंद कैदियों को नि:शुल्क अधिवक्ता प्रदान करने के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि कैदियों को कानूनी सलाह देने के लिए जेल में पैनल अधिवक्ता पहुंचते हैं.
जिनमें अंजनी कुमार सिन्हा पैनल अधिवक्ता के रूप में शामिल रहते हैं. इस दौरान कला संगम नाट्य संस्था गिरिडीह के कलाकारों द्वारा मूक अभिनय ‘हम सब भारतीय एक है’ प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक भी किया गया. मौके पर केंद्राधीक्षक मो. इसराइल, बासुदेव पंडित आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement