Advertisement
13 टन कोयला लदे ट्रक के साथ दो गिरफ्तार
गिरिडीह. मुफस्सिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में लेदा स्थित जंगल में छापेमारी कर अवैध कोयला लदे ट्रक (बीआर02पी-9901 ) के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में पचंबा राजा हाता के मो. सद्दाम व तेलोडीह-कोड़वाडीह के मो. निसार शामिल है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात को मुफस्सिल थाना प्रभारी सह […]
गिरिडीह. मुफस्सिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में लेदा स्थित जंगल में छापेमारी कर अवैध कोयला लदे ट्रक (बीआर02पी-9901 ) के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में पचंबा राजा हाता के मो. सद्दाम व तेलोडीह-कोड़वाडीह के मो. निसार शामिल है.
बताया जाता है कि शुक्रवार की रात को मुफस्सिल थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रामनारायण चौधरी को सूचना मिली थी कि थाना इलाके के लेदा के पास जंगल में चोरी का कोयला डंप किया गया है और इस कोयले को एक दस चक्का ट्रक पर लादकर तस्करी के लिए बनारस की मंडी में भेजने की तैयारी की जा रही है. इसी सूचना पर थाना प्रभारी श्री चौधरी व सअनि श्रवण कुमार दल-बल के साथ पहुंचे.
देर रात को पुलिस की टीम के अचानक पहुंच जाने पर ट्रक को छोड़कर चालक भाग निकला, लेकिन सद्दाम व निसार पकड़े गये. मौके से कोयला लदे एक ट्रक को भी जब्त किया गया. ट्रक पर लगभग 13 टन कोयला लोड था.
मामले में प्राथमिकी दर्ज : मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में मो. सद्दाम, मो. निसार के अलावा जमुआ थाना क्षेत्र के घुमरडीह निवासी राजेश यादव तथा ट्रक के मालिक को नामजद किया गया है. थाना प्रभारी श्री चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार सद्दाम पूर्व में भी कोयला तस्करी का नामजद अभियुक्त है. जंगल में कोयला को डंप करने व उसे तस्करी में ले जाने में किन-किन लोगों का हाथ है, इसकी पड़ताल की जा रही है.
एमबी बुक करने में विलंब पर दो एइ का वेतन रुका
जिला परिषद के सभागार में शनिवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और आंगनबाड़ी भवन निर्माण समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा हुई. इस दौरान योजनाओं में गड़बड़ी करनेवालों को कड़ी चेतावनी दी गयी, साथ ही समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया.
गिरिडीह. योजनाओं की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक में शनिवार को गांडेय और जमुआ प्रखंड के सहायक अभियंता के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. यह कार्रवाई आंगनबाड़ी भवन निर्माण में एमबी(मापी पुस्तिका) समय पर बुक नहीं करने से कार्य में आयी बाधा को देखते हुए की गयी है.
डीडीसी किरण कुमारी पासी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है. बैठक में उपायुक्त उमाशंकर सिंह भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना से जिले में वैसे लाभुक जो मनरेगा के जॉब कार्डधारी हैं और उन्हें शौचालय नहीं मिला है तो इसकी स्वीकृति दें. उपायुक्त ने ऐसे लाभुकों के लिए 10 हजार शौचालय निर्माण की स्वीकृति देने की बात कही.
प्रधानमंत्री आवास योजना में 95 मैनडेज मनरेगा से डिमांड कटवाने की बात कही. जीओ टैग फेज टू पर विशेष ध्यान देने तथा पंचायत सचिवालय को बैठने लायक बनाकर वहां सभी तरह की सुविधाएं देने का निर्देश दिया. वहां साउंड सिस्टम को डेवलप करने को कहा. डीडीसी ने कहा कि नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में पीएम आवास में गृह प्रवेश पखवारा मनाया जाना है. इसे पूरा करने के लिए 15 सितंबर तक सभी लाभुकों को तीसरी किश्त की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया.
ये थे उपस्थित : बैठक में डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, पीओ बसंत कुमार, रामविलास, जिला गव्य विकास पदाधिकारी उमेश महतो, सभी प्रखंडों के बीडीओ, बीपीओ, कनीय अभियंता, पीएम आवास के जिला व प्रखंड समन्वयक, मेदनीकांत मिश्रा, अमित झा समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement