गढ़वा. झारोटेफ जिला ईकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों व शिक्षक अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य कर्मचारियों की ज्वलंत एवं न्यायोचित मांग से सरकार को अवगत कराने के लिए सामूहिक ज्ञापन सौंपना है. अभियान के लिए प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक का चरणबद्ध कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. संगठन ने वर्तमान सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखा गया है. इसमें शिक्षक संवर्ग को अन्य राज्य कर्मियों की तरह एमएसीपी का लाभ प्रदान करना, राज्य कर्मियों की सेवानिवृति की उम्र 62 वर्ष करना एवं केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ प्रदान करना प्रमुख है. राज्य कर्मियों को पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री राज्य कर्मियों की न्यायोचित मांगों पर यथाशीघ्र कार्रवाई करेंगे. इसी क्रम में गुरुवार को पथ निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है