गढ़वा. मेराल-डंडई मार्ग पर बुधवार देर शाम ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मेराल थाना क्षेत्र के राजहरा गांव निवासी रामदत्त चंद्रवंशी के पुत्र सुनील कुमार चंद्रवंशी (35) के रूप मेें हुई है. घटना के संबंध में बताया गया है कि सुनील कुमार चंद्रवंशी अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ घूमने के लिए सुखलदरी गया हुआ था. वापस लौटने के क्रम में मेराल डंडई मार्ग पर ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे सुनील कुमार चंद्रवंशी की मौत हो गयी. वही टेंपो पर सवार अन्य लोगों को हल्की चोट आयी है. घटना के बाद सुनील कुमार चंद्रवंशी को गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गुरुवार को गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

