जिला क्रिकेट लीग प्रतिनिधि, गढ़वा रामा साहू मैदान में पिछले डेढ़ माह से जारी गढ़वा जिला क्रिकेट लीग का समापन शनिवार को हुआ. फाइनल मुकाबले में यूथ क्रिकेट क्लब ने सनराइज क्रिकेट एकेडमी को दो विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइज क्रिकेट एकेडमी की टीम ने आक्रामक शुरूआत के बावजूद नियमित अंतराल पर विकेट खोये और 34.5 ओवर में 208 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूथ क्रिकेट क्लब की टीम ने संयमित बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. टीम ने अर्पित गिरी व कुमार कौस्तुभ की शानदार बल्लेबाजी के दम पर दो विकेट से खिताब पर कब्जा जमा लिया. अर्पित ने 61 व कौस्तुभ ने 53 रन की शानदार पारी खेली. फाइनल मुकाबले में जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. उपायुक्त दिनेश यादव, एसपी अमन कुमार व जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह अपर समाहर्ता राज माहेश्वरम ने संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि खेल महत्वपूर्ण है, लेकिन पढ़ाई भी उतनी ही आवश्यक है. दोनों का संतुलन ही बच्चों का भविष्य बनाता है. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष आलोक मिश्रा, ओलंपिक संघ के शैलेंद्र पाठक, रवि सिन्हा, अंकित राज सिंह, मीडिया प्रभारी चंदन कश्यप, धर्मेंद्र कुमार, मनोज पांडेय, शमीम खान, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सच्चिदानंद धर दुबे, उदय नारायण तिवारी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे. अमन कुमार बने मौन ऑफ द सीरिज टूर्नामेंट में शानदार प्रर्दशन के लिए अमन कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. वहीं बेस्ट गेंदबाज दिव्य रंजन पांडेय व बेस्ट बल्लेबाज रुपेश को चुना गया. वहीं बेस्ट क्षेत्ररक्षक रुपेश कुमार व इमर्जिंग प्लेयर अर्पित गिरी को चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

