गढ़वा. खरौधी थाना क्षेत्र के ढीलुवासोती गांव निवासी राजन भुईया (28 वर्ष) की मौत रविवार रात पिकअप की चपेट में आने से हो गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि राजन अपने घर से कुछ दूर स्थित कुशवाडामर गांव के पास किसी काम से गया था. वहीं सड़क पार करने के क्रम में एक पिकअप ने उसे ठोकर मार दी. साथ ही पिकअप भी वहीं पलट गय. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे घायल अवस्था में उठाकर भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार की सुबह गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

