24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कसौधन समाज की महिलाओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कसौधन समाज की महिलाओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

गढ़वा. भारतीय सेना द्वारा चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर युद्ध की सफलता के उपलक्ष्य में कसौधन समाज की महिलाओं ने गहरी श्रद्धा और गर्व के साथ सिंदूर उत्सव का आयोजन किया. यह कार्यक्रम डॉ भोला कश्यप के आवास पर आयोजित हुआ. कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर भारतीय सेना के सम्मान में अपनी भावनाएं प्रकट की. भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा. उपस्थित महिलाओं ने ऑपरेशन सिंदूर युद्ध में शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी कुर्बानी को नमन किया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि जब आतंकवादियों ने भारत की बेटियों और बहनों का सुहाग उजाड़ा, तब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया था. इसे हमारे जाबांज सैनिकों ने दृढ़ता से पूरा किया. उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ एक सैन्य विजय नहीं, बल्कि हर भारतीय के आत्मसम्मान की विजय है. इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं में कसौधन वैश्य समाज की अध्यक्ष कंचन कश्यप, अर्चना कश्यप, नमिता कश्यप, निधि कश्यप, सीमा कश्यप, ममता कश्यप और शोभा कश्यप ने एक स्वर में भारतीय सेना की वीरता को सलाम किया और नारी शक्ति की एकजुटता का संदेश दिया. इस कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि देश की रक्षा में जो वीर बलिदान होते हैं, उन्हें केवल सलामी ही नहीं, बल्कि जन-जन के सम्मान और गर्व की भावना भी मिलनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel