मझिआंव : मझिआंव थाना क्षेत्र के मोरबे गांव में बाइक की टक्कर से घालय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. महिला की पहचान जंगीपुर गांव निवासी नरेश साव की पत्नी कौशल्या देवी (55) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार वह शनिवार को 11 बजे अपने घर से गांव की एक दुकान पर पूजन सामग्री लेने जा रही थी. इसी दौरान मझिआंव-सुंडीपुर मुख्य मार्ग पर सुंडीपुर की ओर से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गयी. इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार व्यक्ति सुंडीपुर का रहने वाला है. वह सांप सर्प दंश के बाद अपने किसी रिश्तेदार को इलाज के लिए मझिआंव लेकर जा रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह शोक संपत परिवार से मिले और ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि अमृता के परिजनों की मदद का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

