गढ़वा.
भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कोनमंडरा गांव निवासी श्याम सुंदर प्रजापति का पुत्र अशोक प्रजापति मारपीट की घटना में घायल हो गया. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में अशोक प्रजापति ने बताया कि चार महीने बाद वह गुजरात के जामनगर से नौकरी करके अपने घर लौटा था. इसके बाद से उसकी पत्नी समय पर खाना-पीना बनाकर नहीं दे रही थी. इस बात को लेकर दोनों के बीच मतभेद चल रहा था. इधर सोमवार की सुबह उसकी पत्नी ने घर में खाना नहीं बनाया तथा बच्चों को छोड़कर तथा घर में किसी को बिना बताये किसी काम से भवनाथपुर चली गयी. इस दौरान बच्चे भूख से रो रहे थे. इसके बाद उसने स्वयं खाना बनाकर बच्चों को खिलाया. जब देर शाम को उसकी पत्नी घर लौटी, तो उसने पत्नी से भवनाथपुर जाने का कारण पूछा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद उसकी पत्नी ने आक्रोशित होकर उसे ईंट-पत्थर से मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद उसके परिजनों ने उसे भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने 108 एंबुलेंस के मदद से उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है