13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीरबल में गूंजेगा व्यापार का नया अध्याय, एक नवंबर से शुरू होगा साप्ताहिक हाट

बीरबल में गूंजेगा व्यापार का नया अध्याय, एक नवंबर से शुरू होगा साप्ताहिक हाट

श्री बंशीधर नगर. सगमा प्रखंड के बीरबल गांव में अब साप्ताहिक बाजार की रौनक देखने को मिलेगी. बुधवार को देवी धाम के समीप कर्पूरी चौपाल के प्रांगण में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने एक नवंबर से प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगाने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिप सदस्य नंद गोपाल यादव ने की. बैठक में बीरबल पोखरा के पास बाजार लगाने को लेकर दो प्रमुख प्रस्ताव पारित किये गये. पहले प्रस्ताव में बाजार के सफल संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया. समिति का अध्यक्ष प्रखंड प्रमुख अजय साह को बनाया गया है. वहीं संरक्षक मंडल में झारखंड सहकारिता बैंक के निदेशक रामोद प्रसाद श्रीवास्तव, मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, पूर्व मुखिया मोहम्मद इसहाक अंसारी, देवराज प्रजापति, नंदकिशोर यादव और सुरेश प्रसाद यादव को बनाया गया है. दूसरे प्रस्ताव में सर्वसम्मति से तय हुआ कि इस बाजार का नाम ‘गांधी साप्ताहिक हाट’ रखा जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी एक नवंबर को बाजार का उद्घाटन किया जायेगा. इसके लिए क्षेत्र के विभिन्न गांवों और दुकानदारों से संपर्क कर उन्हें भागीदारी के लिए आमंत्रित करने का भी निर्णय लिया गया. बाजार स्थल के रूप में बीरबल पोखरा से गांधी चौक तक का इलाका तय किया गया है. बैठक में मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, पूर्व जिप सदस्य नंद गोपाल यादव व बैंक निदेशक रामोद प्रसाद श्रीवास्तव के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel