प्रतिनिधि, गढ़वा बीते दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. इसी कड़ी में गुरुवार की देर शाम गढ़वा सोशल वर्कर्र संस्था ने शहर के घंटाघर चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस दौरान शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, युवाओं, बुद्धिजीवियों, व्यापारियों एवं आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए संस्था के संचालक आकाश केशरी ने कहा कि पहलगाम में हुए इस कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों का बलिदान को देश वासी कभी नहीं भूलेंगे. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को इस आतंकी हमले के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए और दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाना चाहिए. आकाश केशरी ने भावुक स्वर में कहा, जिन निर्दोष नागरिकों की निर्ममता से जान ली गयी है, उनके लिए अब हमें भी उसी भाषा में जवाब देना होगा. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस अवसर पर शहर के कई सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें संतोष केशरी, अनिता दत्त, शुभम केशरी, दौलत सोनी, मनीष गुप्ता, विजय केशरी, रविन्द्र नाथ ठाकुर, अरविन्द पटवा, उमेश कश्यप, शुभम गुप्ता, राजन कुमार, अनमोल कश्यप, संतोष कश्यप, ब्रजेश उपाध्याय, दीनदयाल पासवान, नैतिक कश्यप, विशाल गुप्ता, सोनू यादव समेत अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

