18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कड़ियां डैम से हो रहा पानी का रिसाव, नदी का जलस्तर बढ़ा

45 वर्ष पुराने कड़ियां डैम पर खतरा, ग्रामीण चिंतित

45 वर्ष पुराने कड़ियां डैम पर खतरा, ग्रामीण चिंतित प्रतिनिधि, भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में बना करीब 45 वर्ष पुराना कड़ियां डैम एक बार फिर खतरे की स्थिति में है. डैम केशाफ्ट स्पिलवे के अंदर से तेजी से बह रहा पानी करोड़ों रुपये की लागत से हुए जिर्णोद्धार कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. बीते दो दिन पहले हुई भारी बारिश से डैम का जलस्तर बढ़ गया. बढ़ते दबाव के कारण शाफ्ट स्पिलवे के पास से बांध के भीतर पानी का लीकेज शुरू हो गया. शनिवार से मिट्टी कटाव के चलते पानी तेजी से बाहर निकलने लगा, जिससे रविवार को डैम के नीचे बहने वाली कड़ियां नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. इस स्थिति से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और नदी किनारे के सैकड़ों ग्रामीण एहतियातन अपने घरों से बाहर निकल आये. डैम से पानी रिसाव की सूचना मिलते ही श्री बंशीधर नगर एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह, थाना प्रभारी रंजनी रंजन और लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और लोगों से सतर्क रहने की अपील की. 1980-81 में हुआ था डैम का निर्माण कड़ियां डैम भवनाथपुर, मकरी और अरसली दक्षिणी पंचायत की सीमा से सटा हुआ है. बताया जाता है कि इस डैम का निर्माण वर्ष 1980-81 में तत्कालीन विधायक शंकर प्रताप देव के प्रयास से कराया गया था. निर्माण के दौरान कुछ बाहरी मजदूरों की मौत के बाद कार्य रुक गया था. बाद में वर्ष 2008 में तत्कालीन विधायक भानु प्रताप शाही के प्रयास से लघु सिंचाई विभाग द्वारा करीब 4.50 करोड़ रुपये की लागत से जिर्णोद्धार कराया गया, जिसका ऑनलाइन शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने किया था. जिर्णोद्धार के बाद बांध की ऊंचाई बढ़ायी गयी, लेकिन कुछ ही माह बाद डैम में दरारें आने लगीं और शाफ्ट स्पिलवे के पास से पानी का रिसाव शुरू हो गया. जिर्णोद्धार कार्य अधूरा रह गया और तब से यह मामला केंद्रीय जल आयोग के पास लंबित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel