गढ़वा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की पहल व देखरेख में सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से संचालित आइए खुशियां बांटें अभियान गुरुवार को लगातार 19वें दिन भी जारी रहा. इस क्रम में जनजातीय बस्ती भदुमा में पहुंचकर जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. एसडीएम संजय कुमार भी अपनी टीम के साथ बस्ती में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भी जरूरतमंदों को वस्त्र उपलब्ध कराये. एसडीएम ने कहा कि आइए खुशियां बांटें अभियान के तहत प्रतिदिन जिले की वंचित, दूरस्थ एवं उपेक्षित बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंदों को राहत दी जा रही है. इस दौरान कंचन प्रसाद, रविंद्र पासवान, अनिल कुमार, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

