सरदार पटेल की प्रतिमा की फेंसिंग का गेट तोड़े जाने पर हंगामा प्रतिनिधि, खरौंधी खरौंधी थाना क्षेत्र के चौरिया गांव स्थित पटेल चौक पर लगी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा की फेसिंग का गेट तोड़े जाने पर लोगों जमकर हंगामा किया. इस घटना के विरोध और चौक को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर कुर्मी महासभा व चौरिया गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह सात बजे से केतार–राजी मुख्य मार्ग को सात घंटे तक जाम कर दिया. सड़क जाम का नेतृत्व कुर्मी महासभा के जिला महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता गोरखनाथ चौधरी ने किया. दोपहर करीब दो बजे सीओ गौतम कुमार लकड़ा के मौके पर पहुंचकर छठ पूजा के बाद पटेल चौक को अतिक्रमण मुक्त कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलन समाप्त कर जाम हटा लिया गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सरदार पटेल की प्रतिमा के चारदीवारी में लगे गेट को तोड़े जाने की जानकारी लोगों को मिली. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी और लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क जाम कर दिया. खरौंधी थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी मौके पर पहुंचे और लोगों को सड़क से हटने का आग्रह किया, लेकिन कुछ देर बाद लोगों ने पुनः सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण सीओ को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इसी बीच गोरखनाथ चौधरी व ग्रामीणों ने चौरिया गांव के ही मनदीप चौधरी और गांधी चौधरी पर प्रतिमा का गेट तोड़ने का आरोप लगाते हुए थाना में नामजद आवेदन सौंपा. गोरखनाथ चौधरी ने कहा कि कुर्मी समाज 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती की तैयारी में जुटा हुआ है. गांव के कुछ लोगों ने प्रतिमा के समीप अतिक्रमण कर लिया है. कई बार आग्रह के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया. शुक्रवार की सुबह जब समाज के लोग पुनः अतिक्रमण हटाने की बात कहने पहुंचे, तो उल्टे अपमानजनक टिप्पणी की गयी. इसी से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. धरना प्रदर्शन में विनोद चौधरी, राजकुमार निराला, रवींद्र चौधरी, अवधेश चौधरी, जय प्रकाश गुप्ता, श्रीकिशुन चौधरी, प्रहलाद चौधरी, बैजनाथ चौधरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

