22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शौचालय व नल-जल योजना का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ

हरिहरपुर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन, ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं

हरिहरपुर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन, ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं – जलजमाव की समस्या से भी परेशान हैं इलाके के लोग – स्वास्थ्य केंद्र में महत्वपूर्ण सुविधाओं की कमी धर्मेंद्र कुमार सिंह, हरिहरपुर कांडी प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत मुख्य बस्ती में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं पर चर्चा की. ग्रामीणों ने कहा कि हरिहरपुर क्षेत्र के 16 गांव का मुख्य केंद्र बिंदु है. भवनाथपुर, केतार व कांडी की सीमा इस इलाके से लगती है पर इस इलाके में बुनियादी सुविधा का अभाव है. ग्रामीणों ने कहा कि समस्याओं को दूर करने के लिए शासन प्रशासन की ओर से अपेक्षित पहल नहीं की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में संपूर्ण स्वच्छता अभियान का शत प्रतिशत लाभ नहीं मिला है. हर घर में शौचालय तो दूर नल जल योजना का भी अपेक्षित लाभ इलाके के लोगों को नहीं मिला है. साथ ही बताया गया कि यहां 2012 में 30 से 40 बेड का उप स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है, लेकिन अभी तक अस्पताल में महत्वपूर्ण सुविधाओं की कमी है, जिससे आमजनों को काफी परेशानी हो रही है. जल निकासी के लिए नाली का भी अभाव है, जिससे बरसात के मौसम में जल-जमाव समस्या बनी रहती है. लोगों का कहना हैं इस तरह के आयोजन से जनता को अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए एक सशक्त मंच मिलता है. ………………………. बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नहीं हो रहा प्रयास: नंद बिहारी फोटो :- ग्रामीण नंद बिहारी सिंह ने कहा कि हरिहरपुर बड़ी आबादी वाला है क्षेत्र है, लेकिन शासन प्रशासन के स्तर से यहां के लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में आज तक अपेक्षित प्रयास नहीं किया गया. यह काफी अफसोस की बात है. इलाके के विकास के लिए इमानदार पहल होने से इसकी पहचान एक आर्दश इलाके के रूप में हो सकती है. …………………….. प्रखंड कार्यालय मेें चरम पर है भ्रष्टाचार: बबलू फोटो : निजी विद्यालय के संचालक बबलू गुप्ता ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. बिना रिश्वत के आम लोगों का कोई भी कार्य नहीं होता. आय, निवास, जाति इडब्ल्यूएस आदि बनवाने के लिए महीनों चक्कर लगाना पड़ता है. स्थिति में बदलाव के लिए जनगोलबंदी आवश्यक हैं. जनता की एकजुटता से ही अपेक्षित बदलाव संभव है. …………… चुनाव के बाद इलाके में नहीं आते जनप्रतिनिधि: देवेंद्र फोटो :- समाजसेवी देवेंद्र कुमार प्रजापति ने कहा कि चुनाव के समय इलाके में नेता आते हैं और कई वादे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद जनप्रतिनिधि यहां कभी नहीं आते. जब तक जनप्रतिनिधि जवाबदेह नहीं होंगे तब तक इलाके के अपेक्षित विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. जनता को भी जनप्रतिनिधि को जवाबदेह बनाने की दिशा में सक्रिय पहल करनी चाहिये. …………………. ऊंचे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं किसान: अशोक फोटो ग्रामीण अशोक राम ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है पर वह किसानों तक पहुंच रहा हैं या नहीं इसे देखने वाला कोई नहीं. ऐसे में क्षेत्र के किसानों को ऊंचे दामों पर खाद बीज खरीदना पड़ रहा है. किसानों को काफी मुश्किल से 500 में एक बोरी यूरिया मिल रहा है. वहीं 1600 में डीएपी खाद खरीदने को किसान मजबूर है. ………………… इलाके में नीलगाय का आतंक, किसान परेशान: सतेंद्र फोटो:- ग्रामीण सतेंद्र राम ने कहा कि इलाके में नीलगाय का आतंक है, किसान अपनी जमा पूंजी लगाकर खेती करते हैं, लेकिन फसल तैयार होते ही नीलगायों का झुंड गांव में पहुंच कर खेत में लगी फसल को बर्बाद कर देते हैं. मुआवजा भी नहीं मिलता. इससे मुक्ति दिलाने के लिए कोई ठोस योजना तैयार नहीं की गयी है. किसान खेती छोड़कर पलायन कर रहे हैं. …………….. अवसर व प्रोत्साहन के अभाव में कुंठित हो रही प्रतिभाः कृष फोटो :- विद्यार्थी कृष सिंह ने कहा कि इस गांव में प्रतिभावान की कमी नहीं है सिर्फ और अवसर की कमी है. खेल के क्षेत्र में युवा पीढ़ी अपने आप को ठगा महसूस करते है. अवसर व पर्याप्त प्रोत्साहन के अभाव में प्रतिभा कुंठित हो कर रह जा रही है. इसपर शासन प्रशासन के स्तर से ध्यान देने की जरूरत है. गांव में प्रतिभा के विकास के लिए माहौल तैयार करने की दिशा में सक्रिय पहल आवश्यक है. ………….. विकास के क्षेत्र में प्रयास की जरूरतः अजीत फोटो : युवा समाजसेवी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि हरिहरपुर में ओपी की स्थापना से लाभ हुआ है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम भी हुआ है. ऐसे ही प्रयास विकास के क्षेत्र में भी हो, ताकि शांति के साथ विकास का वातावरण भी कायम हो सके. जिससे यहां के पलायन न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel