ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सुमंत कुमार बने प्लेयर ऑफ द मैच प्रतिनिधि गढ़वा गढ़वा शहर के रामासाहू मैदान में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे मुकाबले में उजाला क्रिकेट क्लब ने सूर्य क्रिकेट क्लब को 71 रन से मात दी. यह मुकाबला गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित लीग मैच का हिस्सा था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उजाला क्रिकेट क्लब ने 209 रन बनाये. टीम की ओर से सुमंत कुमार सिंह ने 63 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि रितेश श्रीवास्तव ने 33 और निशांत केशरी ने 31 रन का योगदान दिया. सूर्य क्रिकेट क्लब के आरव कुमार व हर्ष कुमार ने 3-3 विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूर्य क्रिकेट क्लब की टीम 138 रन पर ही सिमट गयी. टीम की ओर से मानस राज ने सर्वाधिक 37 रन बनाये. वहीं पीयूष कुमार पांडेय ने 29 और मौसमदीप ने 18 रन बनाये. सुमंत कुमार सिंह ने 4 विकेट, राहुल तिवारी ने 3, आशीष कुमार ने 2 विकेट लिए. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सुमंत कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

