मेराल़ पुलिस ने रमना और मेराल थाना क्षेत्र में हुई हाल की चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गढ़वा थाना क्षेत्र के हुर मध्या गांव निवासी जितेंद्र चौधरी और एक नाबालिग शामिल हैं. जितेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को पलामू सुधार गृह भेजा गया. थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी किये गये सोने-चांदी के पायल, बिछिया, सोनार के पास से गलाया गया आभूषण और सोने का बजरंगबली बरामद हुआ है. इसके अलावा एक मोबाइल भी जब्त किया गया, जो रमना थाना क्षेत्र के मड़वानिया गांव से चोरी की गयी थी. गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि ब्लू रंग की अपाचे बाइक से दो लोग चोरी के गहनों की खरीद-बिक्री करने जा रहे हैं. मेराल थाना क्षेत्र के बाना गांव के पास घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लातदाग, सोहवरिया और रमना में हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल थे. उन्होंने बताया कि वे चोपन में रहते थे और चुनार-चोपन-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन से रात में मेराल और रमना स्टेशन उतरकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. सुबह चोपन लौट जाते और चोरी किये गये गहनों को गढ़वा सब्जी मार्केट के पुराने बाजार स्थित सोनार के पास भेजते थे. कुछ गहनों को वे रांची ले जाकर बेचते थे. दो और साथी फरार थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह के दो अन्य सदस्यों के नाम सामने आये हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द होगी. पुलिस ने गढ़वा सब्जी मार्केट स्थित सोनार की दुकान से भी चोरी का सामान बरामद किया है. थाना प्रभारी ने जिले के सभी सोने-चांदी के आभूषण विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि बिना रसीद और साक्ष्य के गहनों की खरीद-बिक्री न करें. ऐसा करने पर उन्हें भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त मानते हुए कार्रवाई की जायेगी. अभियान में शामिल रहे अधिकारी इस अभियान में थाना प्रभारी विष्णु कांत के अलावा रमना थाना प्रभारी, एसआइ रवि कुमार, संजय कुमार, सअनि जालेनदर कुमार पासवान, अभिमन्यु सिंह, सशस्त्र बल मेराल थाना व सैट बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

