गढ़वा. गढ़वा प्रखंड के तिलदाग उरांव टोला के ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपायुक्त को आवेदन देकर अपनी जमीन बचाने की गुहार लगायी है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि वे सभी उरांव आदिवासी समाज के लोग हैं. लेकिन उन लोगों की रैयती जमीन पिरसा उरांव वल्द ऐसा उरांव के नाम पर खतियानी दर्ज है. हाल कब्जा भी उनके वंशजों का ही खाता-28, प्लॉट नंबर 48, एक, दो, तीन, चार, 122, 124 एवं 42 पर है. लेकिन चंद्रवंशी समाज के कुल लोगों द्वारा उनकी जमीन को फर्जी तरीके से बिक्री किया जा रहा है. आवेदन में इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. आवेदन में सीता उरांव, विनोद उरांव, गणेश उरांव, मंदीप उरांव, राजन उरांव, चंद्रिका उरांव, प्रसाद उरांव, विमलेश उरांव, सुगिया देवी, लल्लू उरांव, कलावती देवी, वीरेंद्र उरांव आदि के हस्ताक्षर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है