गढ़वा. रंका सोनदाग मार्ग पर पाल्हे बांध के पास सोमवार को मोटरसाइकिल व टेंपो की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में रंका थाना क्षेत्र के सोंनदाग गांव के सनोज कुमार राम , राजेंद्र कुमार व सकेंद्र कुमार शामिल है घायल को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायल राजेंद्र कुमार तथा सकेंद्र कुमार को गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. बताया गया कि तीनों अपने घर से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रंका बाजार किसी काम से आ रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया, इसके बाद तीनों को घायल स्थिति में छोड़कर टेंपो चालक अपना टेंपो लेकर वहां से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने तीनों को रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया इसके बाद परिजनों ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के मदद से गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज करने के बाद दो लोगों को वहां से रेफर कर दिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

