खरौंधी. खरौंधी थाना क्षेत्र के सिसरी गांव में बुधवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. इसमें से एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे संजय लाल के घर के पास तेज गति में आ रही दो बाइक आपस में टकरा गयी. इसमें तीन लोग घायल हो गये. इसमें गोलू कुमार नामक युवक की स्थिति काफी गंभीर है. उसे गढ़वा रेफर किया गया है. बताया जाता है कि उसके कान एवं मुंह से खून बह रहा था. जबकि दूसरा पिंटू कुमार को भी गढ़वा रेफर किया गया है. दोनों केतार थाना क्षेत्र के ताली परसोडीह के निवासी हैं. जबकि तीसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है. घटना के बाद पूर्व उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने तत्काल टेंपो की व्यवस्था कर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर भेजा. वहां से दो युवकों को गढ़वा रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है