27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा के 13 पारा टीचर्स की सेवा पर मंडराया खतरा, सर्टिफिकेट जमा नहीं करने पर कार्रवाई शुरू

गढ़वा जिला में सेवारत 13 पारा टीचर्स पर सेवामुक्त की तैयारी शुरू हो गयी है. सर्टिफिकेट जमा कराकर उसके सत्यापन की अंतिम तारीख पांच दिसंबर थी. इस अवधि में 13 पार टीचर्स ने अपना सर्टिफिकेट जमा नहीं कराया. बता दें कि जिला में कुल 3307 पारा टीचर्स सेवारत हैं.

Jharkhand News: गढ़वा जिले में सेवारत 13 पारा टीचर्स (Para Teachers) को कार्यमुक्त करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. राज्य सहित गढ़वा जिले के पारा शिक्षकों को पांच दिसंबर,2022 तक अपने सर्टिफिकेट जमा कराकर उसका सत्यापन कराने की अंतिम तिथि दी गयी थी, लेकिन इस अवधि में भी जिले के 13 पारा शिक्षकों ने अपने सर्टिफिकेट जमा नहीं कराये. इसके कारण उनको कार्यमुक्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

गढ़वा में 3307 पार शिक्षक सेवारत

मालूम हो कि गढ़वा जिले में 3307 पारा शिक्षक सेवारत हैं. इनमें से 44 पारा शिक्षकों ने पांच दिसंबर, 2022 को मिलनेवाली अंतिम तिथि के पहले तक अपने सर्टिफिकेट जमा नहीं किये थे, लेकिन जब विभाग की ओर से पांच दिसंबर को अंतिम तिथि तय करते हुए उन्हें शो कॉज किया गया तथा हर हाल में इस तारीख तक सर्टिफिकेट जमा करने की चेतावनी दी गयी, तो 31 ने अपने सर्टिफिकेट को जांच के लिए जमा कर दिया है, लेकिन इस अवधि में भी 13 पारा शिक्षकों ने अपने प्रमाण पत्र जमा नहीं किये.

31 पारा टीचर ने जमा कराए अपना सर्टिफिकेट

44 में से जिन 31 पारा शिक्षकों ने इस दौरान सर्टिफिकेट जमा किये हैं, उनके प्रमाणपत्रों की भी जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. अगर उनके सभी सर्टिफिकेट सही पाये गये, तभी वे अपनी आगे की सेवा जारी रख सकते हैं अन्यथा गलत या फर्जी प्रमाणपत्र पाये जाने पर उनकी सेवा समाप्त करते हुए उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने की भी कार्रवाई की जा सकती है.

Also Read: Hemant Govt@3 years: झारखंड की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की परिकल्पना अब ले रही आकार

जिन पारा शिक्षकों ने प्रमाणपत्र जमा नहीं किया

जिन पारा शिक्षकों ने प्रमाणपत्र जमा नहीं किया, उनमें शालिग्राम मवि गढ़वा की ज्योत्सना कुमारी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कॉलेज गेट छतरपुर की सुनीता सिन्हा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दलेली की अनुराधा कुमारी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय झपही तसरार के इमरान अली, मध्य विद्यालय जरही के इरफान अली, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बाजार टोला सोनेहारा की कुमारी उषा कुशवाहा, मध्य विद्यालय नगर उंटारी के सुरेंद्र कुमार गुप्ता, मध्य विद्यालय कुशडंड़ के जयशंकर राम, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बनखेता, रमकंडा के रंजन कुमार रवि, नव प्राथमिक विद्यालय मेलवान खरौंधी के प्रमोद कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जनेवा भंडरिया के सुनेश्वर राम, नवप्राथमिक विद्यालय चिरैयाटांड़ भंडरिया के ब्रजेश कुमार प्रजापति एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हेसातू बड़गड़ के दीपक कुमार के नाम शामिल है.

जिन्होंने सर्टिफिकेट जमा नहीं किया उनके खिलाफ होगी कार्रवाई : अनिता पूर्ति

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति ने बताया कि जिन लोगों ने सर्टिफिकेट जमा नहीं किये हैं उनके ऊपर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिन पारा शिक्षकों ने जमा कर दिया है, उनके सर्टिफिकेट की जांच करायी जायेगी.

रिपोर्ट : पीयूष तिवारी, गढ़वा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें