मशरूम प्रशिक्षण शिविर का समापन प्रतिनिधि गढ़वा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे मशरूम प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हुआ. जेएसएलपीएस सदर गढ़वा के बीपीएम शिवकुमार उपाध्याय, प्रमोद कुमार पांडेय और संस्था के संकाय मिथिलेश कुमार सिंह और पंकज कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से लोगों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. इस मौके पर बीपीएम शिवकुमार उपाध्याय ने कहा कि आप सभी लोग स्वरोजगार करने के लिए घर से निकल कर प्रशिक्षण संस्थान में पहुंचे हैं. आप सभी लोगों को मशरूम संबंधित सभी तरह की जानकारी संस्था की ओर से दी गयी है. आप प्रशिक्षण का लाभ उठायें. स्वरोजगार के लिए राशि की कमी नही होगी, सरकार की ओर से समूह की महिला दीदी को रोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं. उसके माध्यम से आप राशि लेकर बड़े पैमाने पर मशरूम उत्पादन कर सकते हैं. जेएसएलपीएस आपको मदद करने को तैयार है. प्रमोद कुमार पांडेय ने कहा कि आज मशरूम की मांग काफी बढ़ी है. आप इस क्षेत्र में स्वरोजगार कर अपनी आर्थिक स्थिति को काफी मजबूत कर सकते हैं. संस्था के फैकल्टी मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि संस्था बेरोजगार युवक-युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण देने का काम करता है. जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच की है और वे खुद का स्वरोजगार करना चाहते हैं. वैसे लोग संस्था में आवेदन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. फैकल्टी मिथिलेश पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि संस्था की ओर से अगला प्रशिक्षण कार्यक्रम फास्ट फूड और व्यावसायिक बागवानी की खेती संबंधित है. इस क्षेत्र में जो लोग ट्रेनिग लेना चाहते हैं वे संस्था में आकर नि:शुल्क ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं. प्रशिक्षण लेनेवालों में राहुल प्रताप, रवि कुमार, प्रिंस पाठक, संदेश गुप्ता, आकाश कुमार, शिया राम कुमार, जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, विकाश कुमार, गायत्री देवी, सविता देवी, सतेंद्र कुमार मलती देवी और प्रभावती देवी ने भाग लिया. इस अवसर पर रुस्तम अली, अभिषेक तिवारी, सुरेंद्र रवि प्रेमनाथ और प्रदुमन सहित कई लोग शामिल थे. रिपोर्ट जितेंद्र सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

