9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद के बताये रास्तों पर चलने की जरूरत

शहर से सटे कल्याणपुर स्थित पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर हूल दिवस के अवसर पर एक गरिमामय व विचारोत्तेजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

गढ़वा.शहर से सटे कल्याणपुर स्थित पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर हूल दिवस के अवसर पर एक गरिमामय व विचारोत्तेजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें झामुमो केे कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी क्रांति के महानायक सिदो और कान्हू मुर्मू के बलिदान को स्मरण कर उनके द्वारा शुरू किये गये आंदोलन की भावना को जनमानस तक पहुंचाना था. इस अवसर पर पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हूल दिवस केवल एक स्मृति दिवस नहीं, बल्कि यह उन साहसी योद्धाओं की प्रेरणास्रोत गाथा है, जिन्होंने 1855 में अंग्रेजी शासन के विरुद्ध बगावत कर आदिवासी स्वाभिमान की नींव रखी. यह दिवस हमें बताता है कि किसी भी अन्याय के खिलाफ यदि जनसमूह एकजुट हो जाये, तो कोई भी ताकत लंबे समय तक सत्ता में नहीं रह सकती. श्री ठाकुर ने कहा कि आज के समय में हूल दिवस की प्रासंगिकता और भी बढ़ जाती है, जब सामाजिक न्याय, आदिवासी अधिकार और समानता की लड़ाई को फिर से मजबूती से उठाने की जरूरत है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज में बदलाव लायें. सिद्धो-कान्हू के संघर्ष को सिर्फ आदिवासी आंदोलन नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की आधारशिला कहा जाना चाहिए.

मौके पर ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शंभु राम, जिला सचिव शरीफ अंसारी, कोषाध्यक्ष चंदन जायसवाल, उपाध्यक्ष श्रवण सिंह खरवार, पूर्व जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, वरिष्ठ नेता जवाहर पासवान, रौशन पाठक, नगर अध्यक्ष पंचम सोनी, नगर सचिव वसीम ख़ान, नगर कोषाध्यक्ष भोला केशरी, राजा सिंह, प्रियम सिंह, मयंक द्विवेदी, दिलीप गुप्ता समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel