गढ़वा.
उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, मुखिया व अन्य प्रमुख लोगों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. कार्य संचालन की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए और कार्यो को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्यतः मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), अबुआ आवास, 15वें वित्त से संचालित योजना, पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य, जन वितरण प्रणाली, राशन कार्ड की ई-केवाइसी, समाज कल्याण विभाग, पेंशन योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, शिक्षा, कल्याण विभाग, कृषि व जेएसएलपीएस सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गयी. श्री जमुआर ने कहा कि अनुमंडल स्तर पर आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को एक मंच पर लाकर उनके अपने-अपने कर्तव्यों को आपसी समन्वय बनाकर संचालित कराना है. पंचायत को सुदृढ़ बनाने में योगदान दें : बैठक में पंचायत सुदृढीकरण विषय पर चर्चा करते हुए डीसी ने मुखियागण तथा प्रखंड प्रमुखगणो से कहा कि जिला तभी सुदृढ़ हो सकता है जब उसके सभी पंचायत सुदृढ़ हो और पंचायतों को सुदृढ़ करने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.उन्होंने कहा कि आप सभी अपने-अपने पंचायत की समस्याओं को अपने स्तर से हल करने का प्रयास करें तथा पंचायत को सुदृढ़ बनाने में अपना योगदान दें. उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने प्रखंडों में पंचायती राज के गाइडलाइन के तहत सभी पंचायतों में बैठक का आयोजन अवश्य करें तथा इसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को भी दें.उपस्थित लोग : बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, डीआरडीए निदेशक रवीश राज सिंह, आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय, पंचायती राज पदाधिकारी प्रवेश कुशवाहा सहित गढ़वा अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है