प्रतिनिधि, कांडी जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) अनुराग मिंज ने सोमवार को कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित 2 उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कक्षा एक से आठ तक के बच्चों से सरकार द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क बैग, पुस्तक और पोशाक संबंधी जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार और सिगरेट-गुटखा के कारण फैली गंदगी देख डीएसई ने प्रभारी प्रधानाध्यापक राम प्रसाद पाठक को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल साफ-सफाई का निर्देश दिया. साथ ही बीआरसी कार्यालय के सीआरपी अरुण कुमार सोनी को भी तलब कर चेतावनी दी. उन्होंने पाया कि विद्यालय में नामांकित 633 बच्चों के मुकाबले उपस्थिति मात्र 48 प्रतिशत थी. इस पर शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए निर्देश दिया गया कि वे पोषक क्षेत्रों में जाकर अभिभावकों को प्रेरित करें ताकि बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित हो सके. डीएसई ने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों को पंचायती चुनाव, मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों के कर्तव्य और अधिकार जैसी उपयोगी जानकारियां भी दी जानी चाहिए. इससे पूर्व उन्होंने सोहगाड़ा, खरौंधा, सुंडिपुर सहित कई अन्य विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

