मेराल थाना क्षेत्र के देवगाना गांव की घटना प्रतिनिधि, गढ़वा मेराल थाना क्षेत्र के देवगाना गांव निवासी सुरेंद्र राम के पुत्र मंगल कुमार (16) की शुक्रवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक के गले पर खरोंच और रस्सी के निशान मिले हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी गांव की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग के कारण किशोरी के परिजनों ने मंगल की हत्या की है. मृतक के पिता सुरेंद्र राम ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे मंगल घर से बाहर निकल कर किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी बीच परिजन सो गये. कुछ देर बाद वह कराहते हुए घर लौटा, जिससे परिवार के लोग जाग गये. उसके गले पर रस्सी के दाग और खरोंच के निशान थे और वह छटपटा रहा था. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. पिता ने कहा कि वे इस मामले की शिकायत न्यायालय, मानवाधिकार आयोग और अनुसूचित जाति आयोग में करेंगे. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर मेराल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पांच सितंबर को भी की गयी थी मारपीट मृतक के परिजनों के अनुसार, इससे पहले पांच सितंबर को मंगल और उसकी कथित प्रेमिका को लड़की के परिवारवालों ने गढ़वा रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया था. इसके बाद दोनों के साथ जरदे गांव के पास नदी किनारे ले जाकर मारपीट की गयी थी, जिससे मंगल गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों के मुताबिक, घटना की सूचना पर जब मंगल की मां प्रेमा देवी और मौसेरी बहन मौके पर पहुंचीं, तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया था. मंगल का इलाज बाद में मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में हुआ था. मृतक के पिता ने बताया कि दो नवंबर को मंगल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कथित प्रेमिका के साथ एक फोटो पोस्ट किया था. इस पर लड़की के परिजनों ने नाराज होकर मेराल थाना में शिकायत की. आरोप है कि पुलिस ने मंगल को थाने बुलाकर मारपीट की और बाद में छोड़ दिया. सुरेंद्र राम ने कहा कि थाना के एक पुलिस अधिकारी दीपक ने लड़की के परिजनों से रुपये लेकर मंगल को धमकाया था कि “अगर नहीं सुधरा तो लड़की वाले तुम्हारी हत्या कर देंगे और लाश बोले में भरकर फेंक देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

