गढ़वा.
बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय फरठिया स्थित इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में शनिवार को राष्ट्रीय युवा तकनीकी दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष प्रो पंकज कुमार एवं स्थापना पदाधिकारी एसके ओझा विशेष रूप से उपस्थित थे. कंप्यूटर साइंस विभाग के व्याख्याता सुयशश्री राजवंश ने राष्ट्रीय युवा तकनीकी दिवस के महत्व पर विस्तार से बताया. वहीं प्रो पंकज कुमार ने तकनीकी शिक्षा को महाभारत एवं रामायण जैसे पौराणिक संदर्भों से जोड़ते हुए छात्रों को बताया कि तकनीक केवल ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन को सरल और सुलभ बनाने का माध्यम है. उन्होंने विद्यार्थियों से इस क्षेत्र में अपनी समझ और जानकारी को निरंतर सुदृढ़ करने की प्रेरणा दी. संस्थान के स्थापना पदाधिकारी एसके ओझा ने विद्यार्थियों को समस्याओं से घबराने के बजाय समाधान की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया. इस अवसर पर कला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सृष्टि कुमारी, आकाश, अनस नूरानी, अविनाश नाथ, सुरेंद्र एवं रंजन प्रजापति आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के प्रोफेसर राजीव कुमार सिंह, आकाश कुमार, नीतू सिंह, सुमित कुमार आनंद, ऋतिक द्विवेदी, अनिमेष कुमार चौबे सहित सभी संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही. विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री दिनेश प्रसाद सिंह एवं कुलपति प्रोफेसर डॉ एमके सिंह ने इस आयोजन की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है