10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाजरी बनाकर शिक्षक गायब, कक्षाएं बंद

पनियाही नव प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था लचर

पनियाही नव प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था लचर प्रतिनिधि भवनाथपुर भवनाथपुर प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय पनियाही में शिक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर समस्याएं सामने आयी हैं. इस विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने के लिए दो शिक्षक नियुक्त हैं, लेकिन दोनों शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन करने के बजाय विद्यालय में बच्चों को अकेला छोड़कर गायब हो जाते हैं. यह लापरवाही कोई नयी बात नहीं है. आये दिन दोनों शिक्षक विद्यालय में उपस्थिति बनाकर गायब हो जाते हैं. शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ, जब दोनों शिक्षक विद्यालय में उपस्थित नहीं थे. इस बारे में ग्रामीणों ने प्रभात खबर को जानकारी दी. जब प्रभात खबर के रिपोर्टर विद्यालय पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि सभी कक्षाएं बंद थीं, केवल कार्यालय खुला हुआ था और कुछ बच्चे बाहर खेल रहे थे. विद्यालय में एक युवक, जो शिक्षक कामाख्या राम का पुत्र सतीश मौजूद था. सतीश ने कहा कि दोनों शिक्षक उपस्थित नहीं थे और उनके स्थान पर वह बच्चों को देख रहा है. छात्र श्रवण कुमार, अक्षय कुमार, रोहित कुमार और पुष्पा कुमारी ने भी बताया कि कामाख्या राम अक्सर हाजिरी बना कर गायब हो जाते हैं और बच्चों को पढ़ाने के लिए नहीं आते. साथ ही, मध्याह्न भोजन भी मेनू के अनुसार नहीं मिलता है, जो बच्चों के लिए एक और समस्या है. सरकार ने प्रखंड स्तर पर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न पदाधिकारियों की नियुक्ति की है, जैसे कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बीआरपी, और सीआरपी, ताकि विद्यालयों का संचालन सुचारू रूप से हो सके, लेकिन कागजों में किये गये निरीक्षण के बावजूद, जमीनी स्तर पर किसी भी पदाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया है, जिससे शिक्षा व्यवस्था में और भी समस्या उत्पन्न हो रही है. शिक्षक ने दी सफाई शिक्षक कामाख्या राम ने बताया कि वे बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) में किसी काम से गये थे, जबकि दूसरे शिक्षक फल लेने गये होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel