गढ़वा. झारखंड क्रिकेट टीम द्वारा सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल जीतने के बाद, इस ट्रॉफी को पूरे झारखंड में घुमाया जायेगा. गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रॉफी 6 जनवरी को गढ़वा पहुंचेगी. ट्रॉफी रांची, लातेहार और पलामू होते हुए गढ़वा आयेगी. इस दौरान गढ़वा के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों को ट्रॉफी देखने का मौका मिलेगा. ट्रॉफी के गढ़वा पहुंचने के बाद, यह फिर से रांची होते हुए गिरिडीह की ओर रवाना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

