गढ़वा. परमेश्वरी मेडिकल सेंटर लगातार लोगों को नयी जिंदगी देने का कार्य कर रहा है. हाल ही में जिले के सुदूरवर्ती इलाकों से आए दो मरीज चुटाए सिंह (रंका निवासी) और लाला सिंह (सगमा, पुत्तुर निवासी), जिनकी उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष है का पेट संबंधी सफल ऑपरेशन किया गया. दोनों मरीजों को अचानक तेज पेट दर्द हुआ, पेट फूलने लगा और गैस निकलना बंद हो गया. दर्द बढ़ने पर ग्रामीणों की सलाह पर उन्हें गढ़वा स्थित परमेश्वरी अस्पताल लाया गया. स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया. जांच में पाया गया कि उनकी खाने की नली में छिद्र हो गया है और शरीर में संक्रमण फैल चुका है. वरिष्ठ सर्जन डॉ निशांत एवं डॉ नीतू की देखरेख में तुरंत इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद मरीजों को कुछ दिनों तक आईसीयू में रखा गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

